विश्व बैंक परियोजना पोषित गतिविधियों के अन्तर्गत सत्र 2022-23 में “बौद्धिक सम्पदा अधिकार” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 03/12/2022

विश्व बैंक परियोजना पोषित गतिविधियों के अन्तर्गत सत्र 2022-23 में “बौद्धिक सम्पदा अधिकार” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 03/12/2022

विजयाराजे शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरार, ग्वालियर में विश्व बैंक परियोजना पोषित गतिविधियों के अन्तर्गत सत्र 2022-23 में “बौद्धिक सम्पदा अधिकार” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 03/12/2022 को किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन सत्र प्रातः 11ः00 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. उमेश होलानी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य, डॉ. सुशीला माहौर द्वारा की जायेगी। इस अवसर पर आई.क्यू.ए.सी. प्रभारी, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव तथा विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कृति राजौरिया, सह-प्राध्यापक एवं विभागध्यक्ष (विधि) पीआईएमजी एवं डॉ. अक्षत अग्रवाल द्वारा बौद्धिक सम्पदा अधिकार विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यशाला के दोनों सत्रों में विभिन्न प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं छात्राओं के द्वारा बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के सम्बन्ध में अपने विचार तथा सुझाव प्रस्तुत किए जायेंगे।